MP-UP समेत 26 राज्यों में बारिश का अलर्ट

इंडिया फर्स्ट। मध्य प्रदेश।

मानसून पूरे देश में आ चुका है। IMD ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश में अब तक सामान्य से 9% कम बारिश हुई है।

गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात में 301 मिमी ( सामान्य से 111% ज्यादा) और राजस्थान में 170 मिमी (सामान्य से 142% ज्यादा) बारिश हुई है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सबसे कम बारिश हुई है। तेलंगाना में 71 मिमी ( सामान्य से 53% कम) और आंध्र प्रदेश में 78 मिमी (सामान्य से 26% कम) बारिश हुई है।

दिल्ली में खराब मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। एक को लखनऊ और दो को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया। वहीं, गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। उधर, UP के आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में बीते 24 घंटों में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…