भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा में बारिश 8 जिलों में अलर्ट

इंडिया फर्स्ट। भोपाल।

मध्य प्रदेश में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, उज्जैन चंबल ग्वालियर, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी आज भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है।

मध्य प्रदेश में 24 घंटे में राजधानी भोपाल सहित इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदा पुरम शहडोल, चंबल, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की स्थिति देखी गई. विभाग ने  24 घंटे में येलो अलर्ट भी जारी किया था. जिसका असर भी देखने को मिला कई स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवा चलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…