
इंडिया फर्स्ट। भोपाल।
मध्यप्रदेश के बैतूल और बुरहानपुर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अति भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगोन, गुना, श्योपुरकलां और सागर में भी अति भारी बारिश का अलर्ट है।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ा है। इस तालाब को कोलांस नदी भरती है। नदी के पानी ने बड़े तालाब का जलस्तर 0.35 फीट बढ़ा दिया है। तालाब का लेवल 1660.90 से बढ़कर 1661.25 फीट पर पहुंच गया है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 है। भोपाल में कलियासोत, केरवा और कोलार डैम के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है।
indiafirst.online