रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं को जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि

इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर करेंगे। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि जारी की गई थी। 1 मई से इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी।

 

701 युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है। ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

नक्सलवाद के खात्मे को सीएपीएफ के 3,000 जवान भेजे जाएंगे छत्तीसगढ़

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली। नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान तेज करने की रणनीति के तहत सीमा…