राजस्थान की तीसरी वंदे भारत 15 अगस्त से दौड़ेगी!

इंडिया फर्स्ट | राजस्थान | तीसरी वंदे भारत ट्रेन का रविवार को उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रायल सफल रहा। ट्रेन ने 110 की स्पीड से 400 किमी की दूरी 6 घंटे 40 मिनट में तय की। हालांकि, यह ट्रायल के दाैरान ही तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से दोपहर 2:30 बजे जयपुर पहुंची।

वापसी में तय समय से करीब 30 मिनट की देरी से शाम करीब 4:30 बजे जयपुर से रवाना हुई, लेकिन तय समय से 4 मिनट पहले रात 9:56 बजे उदयपुर के सिटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंची। रेलवे के सूत्रों के अनुसार पूरे सफर में करीब कई जगह मवेशियों के झुंड ट्रेन के आगे आए।

इस कारण कई बार ट्रेन की गति धीमी की गई। इसके अलावा अजमेर में क्रू मैंबर्स बदले गए। इस कारण देरी हुई। जानवरों के हालात ताे ऐसे रहे कि उदयपुर के सिटी स्टेशन से निकलते ही राणा प्रताप स्टेशन के आगे एक कुत्ता ट्रेन से टकरा गया।

ट्रायल में गए लोको पायलट के मुताबिक जयपुर-उदयपुर ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार 110 से ज्यादा नहीं हो सकती। इसी स्पीड से ट्रायल में भी इसे ले जाया गया। इसकी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है। ये बी कैटेगरी रूट है। अभी स्पीड 110 किमी प्रति घंटा ही रखी जाएगी।

भीलवाड़ा-अजमेर के बीच आए सर्वाधिक मवेशी, कम करनी पड़ी स्पीड

ट्रेन उदयपुर के सिटी स्टेशन से सुबह 8:10 बजे रवाना हुई। कई स्टेशनों पर स्वागत किया गया। उदयपुर में भी लाेगाें की भीड़ रही। क्रू मेंबर्स के मुताबिक पूरे सफर में 10 से 20 मवेशियों के झुंड ट्रेन के सामने आए। होर्न बजाकर-बजाकर उन्हें हटाया गया। इस दाैरान स्पीड भी कम की गई।

सबसे ज्यादा मवेशी भीलवाड़ा-अजमेर और उदयपुर-चित्तौड़गढ़ के बीच आए। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में चल रही वंदे भारत से भी कई मवेशियों के टकराने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें ट्रेन भी क्षतिग्रस्त हुई और कुछ मवेशियों की मौत हो गई।

प्रदेश में 21 अप्रैल को दिल्ली से अजमेर जा रही वंदेभारत से अलवर के नजदीक एक गाय टकरा गई थी। गाय की माैत हाे गई।

किराया और संचालन का प्लान अभी तक तय नहीं

सूत्रों ने बताया कि ट्रेन का ऑपरेशनल शिड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इसके किराये की भी घोषणा नहीं की गई। हालांकि, इसके 1500 से 2 हजार रु. रहने का अनुमान है। इसका शेड्यूल प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के ग्रीन सिग्नल पर रेलवे बोर्ड जारी करेगा।

इसे सप्ताह में रविवार काे छोड़कर 6 दिन चलाने का प्लान है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त काे इसे शुरू किया जाए। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में 8 कोच व 530 सीटें हैं। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Blackjack High Suggestions, Dealer Tells & Tournament Strategies

Set a complete bankroll and a session bankroll that you’ll take with you for individual pl…