कृषि कानून वापस होने की घोषणा पर Rakesh Tikait बोले- जारी रहेगा किसान आंदोलन

इंडिया फ़र्स्ट ।

किसान नेता राकेश टिकैत की तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर पहली प्रतिक्रिया आई है. उनका कहना है कि किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा. हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. उनका कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के अवसर पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि हम तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने जा रहे हैं.

राहुल बोले- अहंकार का सर झुका 

वहीं, कृषि कानूनों को वापस लेने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’ उन्होंने अपने ट्वीट में पुराना वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह किसानों के समर्थन की बात कर रहे हैं.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…