‘रावण ‘ के निधन पर दुःखी ‘ राम लक्ष्मण सीता जी ‘ । जानिए क्या कहा ।

रामानंद सागर कृत रामायण के ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी का निधन ।

इंडिया फर्स्ट । मुंबई, 06 अक्टूबर। दिग्गज अभिनेता और रामायण सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया है। मंगलवार की रात उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अरविंद त्रिवेदी का नाम गुजराती सिनेमा की शीर्ष हस्तियों में शामिल रहा है। उन्हें अभिनय के अलावा राजनीति में भी कदम रखा था और संसद के सदस्य भी रह चुके थे। 1991 में वह सांसद थे, उन्होंने भाजपा के टिकट पर साबरकंठा से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सामने आने के बाद रामायण सीरियल में उनके साथी कलाकार सुनील लाहिर (लक्ष्मण), दीपिका चिखिलिया (सीता), अरुण गोविल (राम) ने शोक जाहिर किया है।

Read More: रामभक्त ‘ रावण ‘ का निधन !!

सुनील ने ट्वीट करके लिखा, बहुद दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं रहे, मैं उनकी मृत्यु की खबर सो दुखी हूं, भगवान उनकी आत्मा को शांती दे, मैं निशब्द हूं, मैंने अपने पितातुल्य को खो दिया है, मेरे मार्गदर्शक थे वो, मेरे शुभचिंतक और भद्र पुरुष थे। बता दें कि अरविंद त्रिवेदी पिछले कुछ समय से बी्मार चल रहे थे। लेकिन बीती रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। रामायण के अलावा अरविंद त्रिवेदी ने विक्रम बेताल में भी अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने 300 से अदिक हिंदी, गुजारती फिल्मों में काम किया है।

 

Read More: केवट का ऑडिशन देने गये अरविंद को बिना डॉयलॉग्स बोले इस वजह से मिला था रावण का किरदार !!

अरविंद त्रिवेदी पिछले काफी समय से बीमार थे और चल पाने भी असमर्थ थे। मंगलवार रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अंतिम सांस ली। गुजराती सिनेमा में अरविंद त्रिवेदी ने 40 से अधिक समय तक काम किया और कई हिट फिल्मों में अपने किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाई। कोरोना काल में जब फिर से रामायण का दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया तो रामायण देखने की तस्वीर भी अरविंद त्रिवेदी की वायरल हुई थी। indiafirst.online 

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…