रामलला मूर्ति की तस्वीर वायरल होने से नराज हुए मंदिर के पुजारी

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने अपनी नाराजगी जताई है। आजकल सोशल मीडिया पर रामलला की फोटो वायरल हो रही है।
इसे लेकर पुजारी जी ने अपनी नाराजगी जताकर कहा—सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो असली नहीं है…प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मूर्ति को खुली आंखों को नहीं देखा जा सकता है..अगर ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.तो ऐसी तस्वीरें खीचने वाला और वायरल करने वाला कौन है.. इसकी जांच होनी चाहिए।
आपको बता दें कि गुरूवार को देर रात रामलला की पहली तस्वीर सामने आई थी..उस तस्वीर पर रामलला मूर्ति के आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी…लेकिन इसके अगले दिन शुक्रवार को रामलला की दूसरी तस्वीर वायरल हुई जिसमें श्रीरामलला के पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है..नियमों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम की मूर्ति के पूरे स्वरूप को नहीं देखा जा सकता है.. इस वजह से सोशल मीडिया पर रामलला की वायरल तस्वीरों को लेकर पूजारी जी ने नाराजगी जताई है।
22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे..इस कार्यक्रम में देश के नामचीन लोग को आमंत्रण मिला है..सिनेमा जगह से लेकर खेल जगत के महान हस्तियों और बड़े-बड़े उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल रहेंगे

Comments are closed.

Check Also

#J&K FIRST। DEVELOPMENT IS ONLY AGENDA OF MODI GOVT.- JITENDERA SINGH

INDIA FIRST. SRI NAGAR. BASHARAT ABDULLAH. Development is still our agenda and we will aga…