
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। ग्वालियर संवाददाता सुकांत सोनी
मध्य प्रदेश में टूरिस्ट वाहनों का दूसरे प्रदेश में रजिस्ट्रेशन के पलायन रोकने के लिए परिवहन विभाग अब टूरिस्ट वाहनों के लिए जाने वाले टैक्स में कमी करने जा रहा है। ऐसे में परिवहन विभाग की ओर से ₹700 सीट की जगह है अब ₹200 सीट लिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। और इसकी प्रारंभिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस पर 1 महीने तक दावे आपत्ति भी मांगी गई है आपको बता दें कि टूरिस्ट वाहनों के दूसरे राज्यों में पलायन से प्रदेश को काफी नुकसान हो रहा था इसके चलते परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। दरअसल प्रदेश में रजिस्टर्ड होने वाले परिवहन वाहन पर काफी टैक्स बढ़ा दिया गया था जबकि पड़ोसी राज्यों में टैक्स काफी कम है परिवहन विभाग के एडिशनल कमिश्नर अरविंद सक्सेना का कहना है कि इस वजह से मध्य प्रदेश मैं बाहर रजिस्ट्रेशन कराना काफी महंगा पड़ रहा था और वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा था
इसलिए वह यहां से एनओसी लेने के बाद दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड होने जा रहे थे। प्रदेश में करीब 65% बसें अन्य राज्यों में रजिस्टर्ड थी इसे रोकने के लिए अब परिवहन विभाग को यह कदम कारगर दिखाई दे रहा है। प्रदेश से एनओसी लेकर टूरिस्ट वाहन दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड हो रहे थे जिसके चलते यह कदम उठाया गया है टेक्स कम करने पर दावे आपत्तियां मांगी है अंतिम अधिसूचना के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।indiafirst.online