रतनपुर में बाघ ने गाय पर हमला किया था जो वंहा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया , वन विभाग का अमला यंहा सर्चिंग के नाम पर पन्द्र बीस दिनों से केवल नौटंकी करता नजर आ रहा है , अभी तक वन विभाग कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जो नजर आई हो । बाघ की दहशत के चलते इस पूरे इलाके में किसान गेहूं की फसल की सिंचाई भी नहीं जा पा रहे है। ऐसे मैं सवाल उड़ता है की जब ग्रामीणों की और उनके जानवरो की जान बाघ के मूमेंट के कारण खतरे में है तो वन विभाग क्या कर रहा है |
Comments are closed.
Check Also
हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक
भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…