भारत से रेस्क्यू टीम तुर्किये रवाना

इंडिया फर्स्ट। गाजियाबाद। तुर्किये में भूकंप से हुए भारी नुकसान के बाद भारत सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। एयरफोर्स के स्पेशल विमान C-17 ग्लोबमास्टर से NDRF के 51 जवान तुर्किये रवाना हुए हैं। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से मंगलवार तड़के तीन बजे C-17 ग्लोबमास्टर ने उड़ान भरी। भारत ने मेडिकल इक्वीपमेंट्स और दवाइयां भी भेजी हैं। दूसरा विमान स्टैंडबाय पर है, जो कुछ देर में रवाना हो सकता है।

पहले बैच में 51 जवान भेजे गए हैं। इन्हें डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार लीड कर रहे हैं। पहली बार इंटरनेशनल लेवल के रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 महिला जवान हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा दो डॉग स्क्वायड भी भेजे गए हैं, जो तुर्किये में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में मददगार साबित होंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…