बड़ी खबर : पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, कर्नाटक के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ऑस्कर फर्नांडिस का 80 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया है. ऑस्कर फर्नांडिस काफी समय से बीमार चल रहे थे और मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे. ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था.जानकारी के मुताबिक, मंगलुरु के निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. इससे पहले इसी साल जुलाई में वयोवृद्ध कांग्रेस नेता, ऑस्कर फर्नांडीस की ब्रेन सर्जरी हुई थी. इस सर्जरी के बाद वह कोमा में चले गए थे. मस्तिष्क में बने रक्त के थक्के को येनेपोया अस्पताल, कोडियालबेल, मंगलुरु में लगभग 6 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद हटा दिया गया था और उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी.
ऑस्कर फर्नांडिस को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता था. फर्नांडिस की गिनती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबियों में होती थी. ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त के साथ गांधी परिवार के साथ काम कर रहे हैं. वह यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री रह चुके थे. अभी भी ऑस्कर फर्नांडिस राज्यसभा के सांसद थे. इसके अलावा वह दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रह चुके हैं.साल 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से वह सांसद चुने गए थे, उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए थे. साल 1998 में कांग्रेस ने ऑस्कर फर्नांडिस को राज्यसभा भेज दिया था, तब से वह बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…