ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का फर्स्ट लुक रिलीज

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार मेकर्स ने ऋषि कपूर के 69वीं बर्थ एनिवर्सरी पर फैंस को खास तोहफा दिया है. मेकर्स ने फैंस ‘शर्माजी नमकीन’ का पहला लुक जारी कर दिया है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होते ही ट्विटर पर #RishiKapoor और #SharmajiNamkeen ट्रेंड होने लगा. मेकर्स ने फिल्म शर्माजी नमकीन के 2 पोस्टर रिलीज किए हैं.
फिल्म ‘शर्माजी नमकीन ’ काफी खास है. इस फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर नजर आएंगे और वहीं, आधे में ऋषि का किरदार परेश रावल निभाते नजर आएंगे. यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें ऐसा प्रयोग होने वाला है. फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के 2 पोस्टर रिलीज किए गए हैं. इन 2 पोस्टर्स में एक में ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं तो दूसरे में परेश रावल.
इन पोस्टर्स को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘हमें एक बहुत ही खास फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक  ऋषि कपूर है, जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखा जाएगा.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उनके प्यार, सम्मान और याद के प्रतीक के रूप में और उनके लाखों प्रशंसकों को उपहार के रूप में, उनकी अंतिम फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया है. परेश रावल को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए उसी करेक्टर को चित्रित करने का संवेदनशील कदम उठाने की सहमति देकर फिल्म को पूरा किया है. एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, नवोदित हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक प्यारे 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी है’.
वहीं, एक्टर के इस लुक को उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर ने भी अपने ऑफिशियल सोशल हैंडल पर शेयर कर मेकर्स को धन्यवाद कर दिवंगत एक्टर को याद किया है.
आपको बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म का डायरेक्शन हितेश भाटिया कर रहे हैं, जो इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म में जूही चावला भी एक अहम रोल में दिखने वाली हैं. फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, हनी त्रेहान, अभिषेक चौबे द्वारा निर्मित और कासिम जगमगिया द्वारा सह-निर्मित है. 60 साल खुशमिजाज व्यक्ति की कहानी को ‘फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट’ और ‘मैकगफिन पिक्चर्स’ के बैनर तले बनाई जा रही है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…