भोपाल की रितिका ने मोदी से पूछा-ज्यादा भाषाएं कैसे सीखें

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देशभर के स्टूडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बात की। दो घंटे तक चले इस प्रोग्राम में मोदी ने परीक्षा और जीवन में तनाव को लेकर बच्चों के सवालों के जवाब दिए। एक छात्र ने पीएम से पूछा कि ‘एग्जाम में परिवार की निराशा से कैसे निपटूं’, उन्होंने इस बारे में भी छात्रों को टिप्स दिए।

भोपाल की रितिका गोड़के भी दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। वे 12वीं की स्टूडेंट हैं और शासकीय सुभाष माध्यमिक विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा- हम अधिक से अधिक भाषाएं कैसे सीख सकते हैं? प्रधानमंत्री ने रितिका के सवाल का जवाब काफी विस्तार से दिया, इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों का एक किस्सा भी सुनाया।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…