आजमगढ़ में रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। उत्तर प्रदेश।

आजमगढ़ में शनिवार सुबह दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा बनकट के पास हुआ है। रोडवेज बस आजमगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। जबकि सामने से आ रही प्राइवेट बस घोसी से आजमगढ़ जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि हादसा आजमगढ़-गोरखपुर हाईवे पर हुआ। जहां हादसा हुआ वहां पुलिया थी। इसलिए, बसों की स्पीड धीमी थी। ऐसे में ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया था। रोडवेज ड्राइवर विनोद कुमार यादव समेत 3 की हालत गंभीर है। डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी अनुराग आर्य भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…