भोजपुर में बैंक में 15 लाख की डकैती

इंडिया फर्स्ट |भोजपुर | 

एसपी समेत 150 पुलिस वाले राइफल-पिस्टल लेकर पहुंचे, सरेंडर-सरेंडर चिल्लाते रहे वो भाग गए

भोजपुर में एक्सिस बैंक में बुधवार को 15 लाख की डकैती हुई है। सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर 7 से 8 अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे। बैंक का शटर अंदर से गिरा दिया। स्टाफ को बंधक बनाया। मोबाइल छीने। मारपीट कर कैंटीन में बंदकर दिया। तभी मौका देखकर एक कर्मचारी ने सायरन बजा दिया।

थोड़ी देर में बैंक के बाद एसपी समेत 150 से ज्यादा पुलिस वाले पहुंच गए। भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बैंक को चारों ओर से घेर लिया। कुछ राइफल-पिस्टल लेकर छत पर तैनात थे। पुलिस वाले सरेंडर करने के लिए बैंक के बाहर से अनाउंसमेंट करते रहे। उसी दौरान अपराधी 15 लाख लूटकर बैंक के पिछले दरवाजे से भाग निकले। नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में ये बैंक है ​​​​​​। indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

इंडिया फर्स्ट। भोपाल । मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभ…