विजयदशमी पर राजधानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शस्त्र पूजन कर पथसंचलन निकाला | संघ का मुख्य पथ संचलन पुराने भोपाल के नीलम पार्क से निकाला गया , इसके अलावा भी शहर में कई स्थानों पर संघ के स्वयंसेवको ने पथ संचलन निकाले।
विजया दशमी का त्यौहार आरएसएस के लिए काफी खास रहता है। 1925 में विजयादशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी, इसलिए संघ इस दिन को अपने स्थापना दिवस के रूप में हर साल मनाता है। स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी में स्वयं सेवकों ने पथ संचलन किया। इसके साथ ही आरएसएस ने शहर में कई जगहों पर अपनी शाखाओं में शस्त्र पूजन का भी कार्यक्रम किया।