रूस ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराकर बिली जीन किंग कप को जीता

इंडिया फ़र्स्ट ।

रूस ने बिली जीन किंग कप के फाइनल में स्विट्जरलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों एकल मैच को जीतकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

दारिया कसात्किना और लियुडमिला सैमसोनोवा ने अपने -अपने एकल मुकाबले जीतकर रूस को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

सैमसोनोवा ने तोक्यो ओलंपिक एकल चैंपियन बेलिंडा बेनसिच पर 3-6, 6-3, 6-4 से जीत के साथ खिताब रूस के नाम कर दिया। इससे पहले कसात्किना ने जिल टेइचमन को 6-2, 6-4 से पराजित कर रूस को मजबूत शुरुआत दिलायी थी।

इस प्रतियोगिता को पहले फेड कप के नाम से जाना जाता था।

रूस 2015 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचा था। टीम इससे पहले 2004, 2005, 2007 और 2008 में खिताब अपने नाम कर चुकी है।

स्विटजरलैंड की टीम 1998 के बाद पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी। टीम तब भी उपविजेता रही थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…