
इंडिया फर्स्ट – बोधगया में महाबोधि मंदिर में 10 ML शराब के साथ रूसी बौद्ध भिक्षु को पकड़ा गया है। वह बौद्ध धर्म के तहत तंत्र साधना के लिए मंदिर में शराब ले जा रहा था। भिक्षु को विशेष सुरक्षा कर्मियों ने बोधगया पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में आरोपी रूसी बौद्ध भिक्षु इडिपसी एयास पर एफआईआर दर्ज की है। रूसी बौद्ध भिक्षु अपने साथ बोतल में शराब लेकर मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश में था, लेकिन स्कैनर मशीन में शराब की बोतल पकड़ी गई। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने बोतल को निकलवा कर देखा तो उसमें से विदेशी शराब निकली।
indiafirst.online