
इंडिया फर्स्ट न्यूज़।
सहारनपुर में मंगलवार रात 12 बजे तक करीब 32 घंटे इंटरनेट बंद रहा। इसके बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। वहीं 30 मई को नेटबंदी होने से बैंकों का लेनदेन प्रभावित रहा। बैंकों में करीब 350 करोड़ रुपए का लेनदेन प्रभावित रहा। डिजीटल इंडिया के युग में ऑनलाइन काम करने वाले लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने मंगलवार रात 12 बजे के बाद से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी।
कैश में होता रहा काम
29 मई को गुर्जर समाज की ओर से निकाली गई सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार यात्रा के बाद जिले में नेटबंदी कर दी गई। मोबाइल के साथ ब्रॉडबैंड भी बंद कर दिए गए। बैंकों में लेनदेन प्रभावित रहा। ई-वे बिल, जीएसटी सहित ऑनलाइन कार्य करने वाले सरकारी और निजी दफ्तरों में कामकाज ठप रहा। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में विश्वास रखने वाले लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
नेट बंद होने से एटीएम बंद रहे। बैंकों में नेट न चलने से लेनदेन भी प्रभावित रहा। जिन लोगों के पास कैश था। उनका काम चलता रहा। लेकिन जिन लोगों के पास लिक्विड मनी नहीं है, उन लोगों या तो उधार में काम करना पड़ा या फिर नेट खुलने का इंतजार करते रहे। कोर्ट रोड पुल के निकट स्थित यश बैंक के डिप्टी मैनेजर सिद्धार्थ जैन व रिलेशनशिप मैनेजर अमन वालिया ने बताया कि जिले भर में दो दिन में 200 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है।
बिना अनुमति यात्रा निकालने पर 2500 लोग नामजद हुए
29 मई को बिना अनुमति सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार यात्रा निकालने पर 40 से अधिक लोगों को नामजद किया गया है। जबकि ढाई हजार लोगों पर पूरे जिले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश देने में लगी है।हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल भी सहारनपुर पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट ली। अधिकारियों की बैठक ली।indiafirst.online