Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के दूसरे बेटे के नाम पर क्यों हुआ बवाल?

सैफ़ अली ख़ान, करीना कपूर एक बार फिर अपनी फ़िल्म की वजह से नहीं, बेटे के नाम की वजह से चर्चा में हैं. करीना कपूर ख़ान ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. इस बच्चे का नाम अब तक दुनिया जेह जानती थी. कुछ ख़बरों में हाल ही में रिलीज़ हुई करीना कपूर की किताब ‘करीना कपूर ख़ान- प्रेग्नेंसी बाइबल’ में जेह का नया नाम सामने आने का दावा किया गया है. इस किताब को फ़िल्म निर्माता करण जौहर के साथ करीना कपूर ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान रिलीज किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में करीना की किताब में जेह का पूरा नाम जहांगीर लिखे जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि करीना या सैफ़ की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया या जानकारी नहीं दी गई है. जहांगीर नाम का मतलब होता है- दुनिया पर राज करने वाला.

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…