Bigg Boss 16 Promo; नए प्रोमो में दिखा सलमान खान का जलवा, ‘बिग बॉस’ जल्द दिखाएंगे अपना खेल

इंडिया फर्स्ट। मुंबई।
[ शिखा नामदेव ]

बिग बॉस 16 आने वाले महीनों में सबसे बहुप्रतीक्षित शो में से एक है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया यह शो हर सीजन की तरह मनोरंजन देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। इस बीच, शो के निर्माताओं ने आखिरकार सीजन 16 का बहुप्रतीक्षित प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, “इन 15 सालो में सबने अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की। देखे # बिगबॉस16 जल्दी हाय, सरफ #कलर्स बराबर!” प्रोमो में सलमान खान को ‘इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे’ कहते हुए सुना जा सकता है।

इस बार, अफवाहें हैं कि टीम बिग बॉस के घर में एक जलीय विषय के लिए जा रही है। कयासों के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, मुनव्वर फारूकी, कनिका मान, आमिर खान के भाई फैसल खान, ट्विंकल कपूर, शिविन नारंग, विवियन डीसेना, अर्जुन बिजलानी और फरमानी नाज शो का हिस्सा होंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

रणबीर की भाभी की गोद भराई में पहुंचा कपूर खानदान

इंडिया फर्स्ट। मुंबई। एक्टर रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीशा मल्होत्रा जल्…