#sanatan first | जानिए रक्षाबंधन 2023 सही तिथि कब है ?

इंडिया फर्स्ट । सनातन फर्स्ट ।

रक्षाबंधन की असल तिथि को लेकर जारी चर्चा के बीच भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. अशोक भारद्वाज ने तिथि को लेकर गणना की है । पढ़िये क्या कहना है पं. अशोक भारद्वाज का ।

रक्षाबंधन का पुनीत पर्व 30 अगस्त 2023 को काशी के मानक समयानुसार रात्रि के 8 बजकर 4 मिनट पर भद्रा समाप्त होने के बाद मनाया जाना शास्त्र सम्मत है।

31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन करने योग्य नहीं है। क्योंकि उदय काल व्यापिनी पूर्णिमा 3 मुहूर्त से कम 6 बजकर 46 मिनट तक है जब कि सूर्योदय 5 बजकर 40 मिनट पर है।

पूर्णिमा मात्र 1 घंटा 6 मिनट है जो दो मुहूर्त से भी कम है।

निर्णय सिंधु में ब्रह्मपुराण के वचन है ;
“ इदं प्रतिपदा युतियां न कार्यम,
नन्दाया: दर्शनें रक्षा बलिदानं दशासु च,
भद्रा यान गोकुलक्रीड़ा देशनाशाय जायते “॥

मदनरत्न के वचन 31 अगस्त 2023 के रक्षा बन्धन को स्पष्ट निषेध करता है।

अतः 30 अगस्त 2023 को रक्षा बन्धन मनाया जाना ही आत्मजन श्रेयस्कर है।।

पं अशोक भरद्वाज
ज्योतिष आचार्य एवं तंत्र साधक 9893250809 9425004808

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…