
इंडिया फर्स्ट। भोपाल। राजधानी भोपाल में हिंदू समाज की प्रतिष्ठित और 60 साल पुरानी संस्था हिंदू उत्सव समिति के नए अध्यक्ष संतोष साहू चुन लिए गए। समिति के कुल 8880 में से 4369 सदस्यों ने वोट डाले थे। इसमें से साहू को 1877 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बेगवानी को 785 मतों से हराया। बेगवानी को 1092 मत मिले।
इन दोनों के अलावा 3 दावेदार और मैदान में थे, जिन्हें कुल 1289 वोट मिले। साहू की जीत का जश्न रातभर मना। वहीं, सोमवार को भी जुलूस निकलेगा। हिंदू उत्सव समिति के चुनाव के लिए वोटिंग रविवार को राम मंदिर गुरुबक्श की तलैया में हुई थी।
indiafirst.online