धूम मचा रहा सपना चौधरी का नया गाना ‘पतली कमर’, रिलीज होते ही वीडियो वायरल

इंडिया फ़र्स्ट । 

हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. ‘पतली कमर’ टाइटिल के साथ सपना का नया गाना दशहरे के अवसर पर रिलीज हुआ है. सपना ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘दशहरा के पावन अवसर पर बहुत प्यारा और डीजे हिट पतली कमर रिलीज हो गया है’. सपना का ये गाना रिलीज होते तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बता दें कि सपना ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में गाने की रिलीज डेट भी बताई थी. सपना ने वीडियो में रंग बिरंगे सूटों में खूब अदाएं दिखाई हैं. इसके अलावा उन्होंने हरियाणवी लहंगे में भी खूब कमर मटकाई है. इस वीडियो को सपना के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर जबरदस्त कमेंट भी कर रहे हैं.

ये गाना रिलीज होते ही खूब धमाल मचाने लगा है. कुछ ही घंटों में इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में सपना का हरियाणवी लुक देखने को मिल रहा है. सपना चौधरी के हाल के दिनों में कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और उनके सारे वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज लेकर आए हैं.

गौरतलब है कि हमेशा से हरियाणा में प्रसिद्ध रहीं सपना चौधरी को आज देश के कोने- कोने में अपनी पहचान बनाई है. वे आम जिंदगी के अलावा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. सपना अपने फोटो से लेकर डांस वीडियो एवं अपने नए गाने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं और फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं. यही वजह है कि सपना के फैंस उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं.  indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…