दोस्त की वजह से सारा अली खान को लगी गोली! देखें Viral Video

इंडिया फर्स्ट । 

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपने नए-नए और मजेदार पोस्ट से फैन्स को सरप्राइज देती रहती हैं. सारा अली खान अपने ट्रेवल, लाइफस्टाल, निजी जिंदगी या काम से जुड़ी चीजें भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब सारा अली खान ने नेटफ्लिक्स के स्किवड गेम से जुड़ा एक क्रॉस ओवर वीडियो शेयर किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सारा अली खान का ये वीडियो काफी मजेदार है.

इसमें वो अपनी दोस्त के साथ स्क्विड गेम का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे सारा अली खान गाना प्ले होते ही दोस्त के साथ दौड़ रही हैं फिर वहीं पर वो रुक जाती हैं. लेकिन दोस्त के बार-बार नमस्ते कहने की वजह से हिलती हैं और तभी उन्हें गोली लग जाती है.

सारा अली खान के इस फनी अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं. सारा के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक और हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. साथ ही सारा अली खान ने इस वीडियो का कैप्शन डाला है ‘अगर सारा अली खान स्क्विड गेम गेम होती तो? तो भी उसका अभिवादन का स्टाइल ऐसा ही होता.’

क्या है स्किवड गेम

यह सीरिज दरअसल, साउथ कोरिया की आर्थिक स्थिति को लेकर है. सीरिज में दिखाया गया है कि कैसे 456 लोगों को एक जगह जमा किया जाता है. हर किसी में एक चीज यहां कॉमन है पैसे की जरूरत. किसी के ऊपर बैंक का कर्ज है तो किसी पर माफिया का. यहां तक कि किसी को मां के इलाज के लिए पैसे चाहिए तो किसी को भाई की परवरिश के लिए. इन खिलाड़ियों के कैरेक्टर भी हैं.

Read more: Nude होकर 20 लोगों के बीच गहना वशिष्ठ ने कराया फोटोशूट
कुछ ऐसा है गेम

जैसे खिलाड़ी नंबर 456 को जुए की लत है. जिसके चलते उसने अपना सारा पैसा गंवा दिया. बीवी भी छोड़कर चली जाती है. वहीं, खिलाड़ी नंबर 218 एक इंवेस्टमेंट कंपनी का हेड है. वो अपनी यूनिवर्सिटी का टॉपर छात्र रह चुका है. होनहार, समझदार. लेकिन सैंग पर क्लाइंट्स के पैसों का गबन करने के आरोप हैं और पुलिस उसके पीछे है. वहीं, खिलाड़ी नंबर 199 है जिसका नाम अब्दुल अली है. वो कोरिया में बसा पाकिस्तानी है. जो अपनी बीवी और छोटे बच्चे की देखभाल के लिए ये खेल खेल रहा है. मजेदार बात ये है कि सभी को कहा जाता है कि कुछ आसान खेल खेलकर सभी अरबों जीत सकते हैं. लेकिन इस आसान खेल के पीछे एक सच्चाई है. गेम को पूरा करना ही पड़ता है लेकिन कौन इस गेम को संचालित कर रहा है. इसके पीछे का गेम क्या है ये इस सीरिज में दिखाया गया है. Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

क्रिकेटर से 420 बने श्रीसंत !!

इंडिया फर्स्ट। केरल। क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो अन्य लोगों पर केरल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामल…