सतना: संविदा कर्मचारी ने कॉलेज छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, होटल में वारदात

इंडिया फर्स्ट। सतना

शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल में ले जाकर युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि पेशे से विद्युत कंपनी के संविदा लाइनमैन ने कॉलेज छात्रा को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया गया कि रामपुर बाघेलान थाना इलाके की छात्रा शहर के एक निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी जान-पहचान बरहा गांव के विष्णुकांत मिश्रा उर्फ धीरू उम्र 35 वर्ष पिता विश्वनाथ से थी। विष्णुकांत माधवगढ़ में पदस्थ है। बताया गया कि छात्रा प्रतिदिन गांव से बस से सतना आना- जाना करती है। थाना में दर्ज मामले के अनुसार 5 सितम्बर की सुबह वह साढ़े 10 बजे बस स्टैंड में बस से उतर और कॉलेज तरफ जाने लगी। उसी दौरान विष्णुकांत मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा और जबरदस्ती बैठा लिया। आरोपी ने युवती को धमकाया कि यदि हल्ला मचाओगी तो परिवार सहित तुम्हें खत्म कर दूंगा। विष्णुकांत फिर लड़की को लेकर नजीराबाद के आगे बायपास की तरफ होटल प्लेजर रिजार्ट ले गया। वहां 1 कमरे में ले गया और जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया। होटल में जबरदस्ती करने के बाद आरोपी फिर छात्रा को कॉलेज के पास छोड़कर भाग गया था।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…