मप्र : अधीक्षक यंत्री अजय प्रताप सिंह जादौन रिश्वत लेते धराये।

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। आवेदिका सुश्री अस्मिता पाठक निवासी 606 टॉवर ग्लोबल हाइट्स sosiety सोहना रोड गुड़गांव द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को दिनाँक 20/09/2021 को शिकायत की गई थी कि, वह दर्श रिन्युअल प्रा लिमि के लिये ऊर्जा सलाहकार का कार्य करती है कंपनी का सिंगरौली में 25 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के चार्जिंग एवं विद्युत ठेकेदारी लायसेंस की स्वीकृति के लिये कुल 1500000 रुपये की मांग की गई थी आवेदक की शिकायत पर सत्यापन कार्यवाही की गई जिसमे आवेदक की शिकायत सही पाई गई ।आवेदक के पैसे कम करने का बोलने पर अधीक्षक यंत्री अजय प्रताप सिंह जादौन के द्वारा प्रथम क़िस्त एक लाख रुपए की रिश्वत देने का आवेदक को कहा गया आवेदिका अस्मिता पाठक आज सुबह रिश्वत में देने के लिए एक लाख रुपए लेकर अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही कराने लोकायुक्त कार्यालय उपस्थित हुईं । कार्यवाही के अनुक्रम में आज 22 सितंबर को लगभग 03:00 बजे सतपुड़ा भवन तीसरे तल पर आरोपी के कक्ष पहुंची में आरोपी ने कार्यालयीन समय उपरांत गाड़ी क्र MP09 CZ 1337 पर पार्किंग में साथ चलने तक रोक फिर गाड़ी में रखे काले बैग में 100000 रुपए रिश्वत राशि रखवाये और बाहर घूमता रहा जैसे ही अंदर बैठकर जाने लगा पकड़ा गया है मौके पर कार्यवाही जारी है ।लोकायुक्त से डीएसपी डॉ सलिल शर्मा एवं सूर्यकांत अवस्थी की टीम ने कार्यवाही संपादित की।

 

READ MORE :उड्डयन मंत्रालय के सचिव नियुक्त हुए एयर इंडिया के सीएमडी, उड्डयन मंत्रालय ने किया बड़ा फेरबदल यहां देखिए पूरी लिस्ट

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…