महेंद्रगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड ने किया सुसाइड

इंडिया फर्स्ट। हरियाणा । हरियाणा में महेंद्रगढ़ के मंडी अटेली के गांव भोडी की बनी में शनिवार को एक व्यक्ति फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव दुलोट जाट के सत्यवीर के तौर पर हुई। वह राजस्थान के भिवाड़ी में सिक्योरिटी गार्ड था। उसके पास से 12 पेज को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एक महिला चंद्रकला और उसको ले जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

पुलिस ने मृतक सत्यवीर के शव का नारनौल सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में गांव की एक महिला पर उसके भिवाड़ी मिलकपुर के घर से उसका और महिला का सारा सामान लेकर फरार होने का आरोप लगाया है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…