देखिये क्यों इकट्ठा होने जा रहे है ज्योतिष इस शहर में !!

इंडिया फर्स्ट। भोपाल ।

कालिदास महर्षि राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 11 ,12 जुलाई को भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज ऋषिकेश द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल एवं कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन किया जा रहा है।

 

 

कार्यक्रम के संयोजक ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया की दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में लगभग 12 प्रदेशों के विद्वानों का आगमन होगा । देश के कोने-कोने से महामंडलेश्वर संत महात्मा ज्योतिष विद्वान इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं सम्मेलन में सभी विद्वान शोध पत्रों का वाचन करेंगे सम्मेलन में विषय विशेषज्ञों को ही आमंत्रित किया गया है विद्वानों द्वारा,, सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान में ज्योतिष की भूमिका,, विषय पर मंथन किया जाएगा ,साथ ही कालिदास काव्य ज्योतिष का सत्र विशेष तौर पर आयोजित किया जा रहा है।

 

इसमें ज्योतिष कविताओं के माध्यम से ज्योतिष के महर्षि जिन्होंने कविताओं के माध्यम से ज्योतिष जीवंत रखा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । सम्मेलन मे समाजसेवियों, राजनेताओं पूर्व न्यायाधीशों कुलपतियों सहित वरिष्ठ साधु संतों को भी,आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन बाल्मी सभागार कलियासोत रोड मैं किया जाएगा 11 जुलाई को अतिथि विद्वानों से शाम 6:00 से 9:00 बजे तक आमजन श्रद्धालु गण भी मिल सकेंगे।
जय गुरुदेव
पंडित विनोद गौतम
ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल
9827 322068

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

Minister Sarang Flags Off Cycle Rally, Joins Cyclists

PUBLIC FIRST. BHOPAL. RIYA CHANDANI Sports and Youth Welfare Minister Shri Vishwas Kailash…