हवा महल को देख बोले सनी ये मेरे लिए खास

इंडिया फर्स्ट। जयपुर।

बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल व अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर-2’ के प्रमोशन के लिए गुरुवार को जयपुर पहुंचे। यहां GT में हुए इवेंट के दौरान इतनी भीड़ बढ़ गई कि संभालना मुश्किल हो रहा था। कई लड़कियां बेहोश हो गईं। उन्हें बाउंसर्स ने संभाला। बड़ी चौपड़, हवा महल और जीटी के बाहर सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

इससे पूर्व सनी देओल और अमीषा पटेल रामबाग होटल पहुंचे। यहां दोनों का रॉयल वेलकम किया गया। इसके बाद दोनों शाम करीब साढ़े चार बजे हवा महल पहुंचे। हवा महल से लेकर बड़ी चौपड़ तक इन दोनों की झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई और जाम लग गया। कुछ देर के लिए बड़ी चौपड़ पर गाड़ियों को रोकनी पड़ी। इसके बाद दोनों हवा महल पहुंचे, जहां फोटो क्लिक करवाए।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…