
इंडिया फर्स्ट – वाराणसी शहर में घनी आबादी के बीच एक छोटे से पार्क में हॉट एयर बैलून एडवेंचर होता दिख रहा है। बैलून पार्क में लैंड करता है और उसका गुब्बारा पार्क की जमीन पर आ जाता है। बैलून नीचे आता देख पार्क में खेलते बच्चे चिल्ला-चिल्ला कर बोलते हैं ‘भाक्क कटे’। यह संबोधन अक्सर पतंगबाजी में पतंग कटने पर होता है। मगर, बैलून उतरता रहा और भाक्क कटे के साथ जय श्री राम, जय सिया राम और हर-हर महादेव का नारा गूंज रहा था।
INDIAFIRST.ONLINE