सीहाेर:युवक के गले पर मारी कुल्हाड़ी

इंडिया फर्स्ट न्यूज़। संवाददाता विजेंद्र सिंह राणा 

ईंट खरीदने भट्टे पर गया था युवक

सीहाेर में युवक की हत्या का वीडियो हुआ वायरल भट्टे पर ईंट लेने गए युवक के गले पर मारी कुल्हाड़ी, मौत के बाद भी सिर पर करता रहा वार

सीहोर जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या का वीडियो सोमवार को सामने आया है। मामला थाना कोतवाली के कर्बला पुल के पास का है। यहां शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से एक युवक पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। वीडियो में युवक जमीन पर पड़े एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ वार करता दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया

सीहोर के मोतीबाबा मंदिर रोड के पास रहने वाला युवक सूरज पिता बिहारी लाल शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे ईंटें खरीदने करबला पुल के पास बनेसिंह के भट्टे पर गया था। जैसे ही वह ईंट भट्टे के पास पहुंचा तो सामने से सुरेंद्र पिता गोविंद कुशवाह निवासी सिराड़ी आया। उसने अचानक कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया। जिससे सूरज जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद वह तब तक सूरज के शव पर कुल्हाड़ी मारता रहा जब तक कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

पीएफआई के 22 सदस्यों पर आरोप तय, देश में खलीफा हुकूमत लाने का था मंसूबा

इंडिया फर्स्ट | भोपाल |  शहरों, कस्बों और गांवों में यूनिट तैयार कर वर्ग विशेष के लोगों मे…