सलमान गए ‘सेल्मोन भोई’ गेम के खिलाफ कोर्ट, गेम में ‘ऐश्वर्या’, ‘हिट एंड रन’, ‘काला हिरन’

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो । गूगल प्ले स्टोर पर एक गेम है ‘सेल्मोन भोई’. इस गेम को पैरोडी स्टूडियोज़ नाम की पुणे बेस्ड कंपनी ने बनाया है. जैसा कि नाम से जाहिर है, गेम का नाम, गेम का इंटरफ़ेस एक्टर सलमान खान और उनके जीवन में हुए इनफेमस वाकयों पर बेस्ड है. गेम की स्टोरीलाइन के अनुसार इस गेम में लीड करैक्टर का नाम है ‘सेल्मोन भोई’. इस गेम का डिस्क्रिप्शन कंपनी ने कुछ यूं लिखा है,

“सेल्मोन भोई’ धरती पर जीवन संहार के लिए निकले हैं. वो हर एक बू-स्लिम्स (विलन करैक्टर) की जान ले लेंगे. बू-स्लिम्स ने उनसे उनकी ‘ऐश’ छीन ली. जब वो शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे थे. हां उन्होंने उसे बहुत मारा था. लेकिन प्यार आखिर प्यार होता है. कोई भी दो प्यार करने वालों को कोई जुदा नहीं कर सकता. बच…न भी नहीं. इन बू-स्लिम्स को मरना ही चाहिए.” 

जब गेम की शुरुआत होती है. तो ये करैक्टर पहले ‘ऐश’ नाम की शराब पीता दिखता है. जिसके बाद रात में गाड़ी चलाता है. गेम की तीन स्टेज हैं.

गेम की शुरुआत इस डिस्क्लेमर के साथ होती है.

‘गेम की प्रेजेंटेशन सिर्फ काल्पनिक है’

पहली स्टेज ग्रीन लेवल. इसमें ‘सेल्मोन भोई’ कोई पार्क सी जगह पर हिरनों और एलियंस (जो इंसान जैसे दिखते हैं) पर गाड़ी चढ़ाकर मारता है.

दूसरी स्टेज आइस लेवल. इसमें ‘सेल्मोन भोई’ किसी बर्फीली जगह पर पोलर बियर जैसे करैक्टर को मारता है.

तीसरी स्टेज डेज़र्ट लेवल. इस स्टेज में रेगिस्तान का सीन होता है जहां ऊंटों और बिच्छू को करैक्टर गाड़ी चढ़ाकर मारता है.

अब यहां तक तो किसी के मन में भी कोई संदेह नहीं रह गया होगा. कि ये गेम सलमान के ‘ब्लैक बक केस’, 2002 के ‘हिट एंड रन केस’, ऐश्वर्या राय के साथ उनके विवाद की ओर सीधे संकेत देता है. कुछ वक़्त से ये गेम यूथ के बीच काफ़ी पॉपुलर हो रहा है. जिसके चलते प्ले स्टोर पर गेम को 4.7 स्टार्स की रेटिंग भी मिली हुई है. साथ ही गेम को 10 हज़ार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

सलमान ने नहीं दी सहमति

इस मामले में कोर्ट ने कहा, ‘गेम और उसकी तस्वीरों को देखकर पहली नजर में लगता है, कि यह Salman Khan की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े Hit And Run मामले से संबंधित हैं.’ कोर्ट ने कहा कि Salman Khan ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी थी. कोर्ट के आदेश के बाद लगता है कि गेम के मेकर्स पर तलवार लटक रही है.

कोर्ट ने लगाई गेम पर रोक

बॉम्बे कोर्ट ने ‘सेल्मोन भोई’ गेम पर टेम्पररी तौर से प्रतिबंध लगा दिया है. कोर्ट ने इस बात का संज्ञान लिया कि गेम का नाम और कई मैकेनिकल फीचर एक्टर सलमान खान से मिलते हैं. लिहाज़ा कोर्ट ने दिए अपने आर्डर में कहा,

“वादी ने इस गेम को बनाने, इनस्टॉल करने और चलाने की अनुमति नहीं दी है. गेम की आइडेंटिटी उनसे और उनके खिलाफ़ मुकदमों से जुड़ी है. ये सीधे-सीधे उनकी राइट टू प्राइवेसी का हनन है. साथ ही ये गेम उनकी छवि को भी धूमिल कर रहा है.”

जज के.एम जैसवाल ने गेम की कंपनी पैरोडी स्टूडियोज़ को गेम को लॉन्च करने, रीलॉन्च करने, रीक्रिएट करने और सलमान से जुड़े किसी और कंटेंट को बनाने पर रोक लगा दी है. साथ ही कंपनी डायरेक्टर्स को चेताया है कि वो सलमान को लेकर किसी भी तरीके का अपमानजनक बयान नहीं दें. वो इस गेम को किसी भी तरीके से जनता के लिए उपलब्ध कराने की कोशिश ना करें. या कोई भी ऐसी कोशिश ना करें जिससे सलमान या उनके परिवार को किसी भी तरीके की हानी हो. साथ ही कोर्ट ने कंपनी को सख्त आदेश दिए हैं कि वो तुरंत इस गेम को गूगल प्ले स्टोर समेत अन्य जगहों से भी हटाए. इस मामले में अगली तारीख 20 सितम्बर है. हालांकि इस आर्टिकल के लिखे जाने तक ये गेम गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…