
इंडिया फर्स्ट। जयपुर। विद्याधर नगर स्थित न्यूरो केयर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के डॉयरेक्टर डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया हैं। 57 वर्षीय डॉक्टर एनसी पूनिया की ओर से विद्याधर नगर थाने में प्रदीप पुत्र श्याम लाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जो सीकर के गांव कामवाडा रिंगस में रहता है।
डॉक्टर एनसी पूनिया ने रिपोर्ट दी है कि 13 फरवरी को वह अपने हॉस्पिटल में मरीजों को देख रहे थे। उस समय प्रदीप अंदर आया तो मैने उसका चैकअप करके दवाई लिख दी। वह कहने लगा मुझे दवाईयां दे दो। मेडिकल स्टोर से दवाईयां लेने के लिए कहा। मेरे साथ गाली ग्लौच करने लग गया।
indafirst.online