शाह के कार्यक्रम से ‘ शाह ‘ का नाम ग़ायब !! फोन कर जताई नाराज़गी – सूत्र *

ये ख़बर पूरी तरह विश्वस्त सूत्रों पर आधारित।
मप्र के जबलपुर में 18 सितंबर को आदिवासी राजा शंकरशाह और रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस कार्यक्रम होने जा रहा है। बलिदान से पहले, आदिवासी राजा शंकरशाह और रघुनाथ शाह को जहां अंग्रेजो ने रखा था वो मौजूदा दौर में वन विभाग का दफ्तर है ।अब इस दफ्तर को संग्राहलय बनाया जाना है। लेकिन इस महत्वपूर्ण स्थल की पट्टिका से वन मंत्री कुंवर विजय शाह का नाम नही लिखे जाने से मंत्री जी के नाराज़गी की ख़बर है। इंडिया फर्स्ट के सूत्रों के मुताबिक़, मंत्री कुंवर विजय शाह ने अपनी नाराज़गी जबलपुर कलैक्टर से लेकर, प्रमुख सचिव तक भी फोन कर पहुंचाई है लेकिन अधिकारियों ने इस पर अपने हाथ खड़े कर दिये है। मंत्री विजय शाह के करीबियों के मुताबिक़, मंत्री विजय शाह रानी दुर्गावती के वंशजों में से है। गौंड रानी दुर्गावती ने जिन 52 गढ़ियों की स्थापनी की थी उसमें विजय शाह के पूर्वजों की मकडाई गढ़ी भी शामिल है। इसके बावजूद भी मंत्री विजय शाह का नाम पट्टिका में शामिल नही करना उन्हे नागवार गुज़र रहा है। मंत्री ने तो मंच पर ना बैठने की बात भी अधिकारियों को नाराज़गी भरे अंदाज़ में कह दी है। वैसे इंडिया फर्स्ट सूत्रों के मुताबिक़, मंत्री विजय शाह के अलावा शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री और जबलपुर के प्रभारी गोपाल भार्गव का भी नाम पट्टिका में नही दिखाई देगा। सूत्रों के मुताबिक़, दिलचस्प बात ये है कि, इस पट्टिका में आदिवासी विभाग की मंत्री मीना सिंह का नाम ज़रुर दिखाई देगा। भाजपा के इस कार्यक्रम के बाद, कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह का भी जबलपुर में आदिवासियों का बड़ा कार्यक्रम है, ऐसे में गोंड आदिवासी नेता विजय शाह का नाम, पट्टिका मे ना होने को… कांग्रेस एक बड़ा मुद्दा बना सकती है |

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…