शाह आज रायपुर आकर परफार्मेंस रिपोर्ट लेंगे

इंडिया फर्स्ट। रायपुर।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 22 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। वे यहां वरिष्ठ भाजपा नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में शाह प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पिछली बैठक में दिए गए निर्देश के आधार पर भाजपा नेताओं की परफार्मेंस रिपोर्ट लेंगे। इसके बाद पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें आने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी।

भाजपा ने नवंबर में संभावित चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार हैं और उनका यह लगातार तीसरा दौरा है।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…