
इंडिया फर्स्ट संवाददाता शहडोल अखिलेश श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर शहडोल पहुंचे, जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया..प्रदेश अध्यक्ष का जिले के सीमा पर युवा मोर्चा के कार्यकताओ ने स्वागत करते हुए बाइक रैली निकाली, जहा प्रदेश अध्यक्ष खुद भी बाइक चलाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे.
स्थानीय मानस भवन में आयोजित जिला कार्य समिति के बैठक में शामिल होने पहुंचे वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शहडोल का भाजपा कार्यकर्ता विकास के दम पूरे जोश में है..इस बार भाजपा 200 से ज्यादा सीट में लायेगी, उन्होंने 84 के सिख दंगे को लेकर कहा कि यह दंगा देश के माथे में कलंक है दंगे में जिन लोगो का हाथ है वो बक्शे नही जायेगे..जैसे सज्जन वर्मा और जगदीश टाइटल के बाद कमलनाथ भी रडार में है..इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटक तो दूर है..गुजरात नजदीक है..यूपी के निकाय चुनाव देख लीजिए, मध्यप्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओ का गढ़ है..इस बार 200 के पार सीट जीतकर सरकार बनाएंगे..
प्रदेश अध्यक्ष जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जीत का मंत्र दिया, उसके बाद वे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद अनूपपुर के लिए रवाना हो गए..जहा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे…indiafirst.online