
इंडिया फर्स्ट। भोपाल
[ शिखा नामदेव ]
शाहजहांनाबाद की मदर इंडिया कालोनी में बीती रात दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी हो गई। एक और के हमले मेें नाबालिग के सीने में चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर है। जबकि दूसरे पक्ष के तीनों युवकों को हाथ पांव में छुरी लगने से चोटे आई हैं। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर चार लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर घायल नाबालिग सहित उसके एक साथी के खिलाफ धारदार चीज से हमला कर चोट पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया है। देर रात इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर आमने सामने हुए है, इस झड़प में एक पक्ष के नाबालिग को छुरी लगी, जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। देर रात तक चले इस खूनी संघर्ष के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों से ओर से करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
indiafirst.online