Shameless Police . गैंग रेप के सवालों पर हँसती एसपी मैडम ! शर्मनाक ।

शर्मनाक ! कोई शब्द नही है, इस महिला पुलिस अधिकारी की शर्मनाक हंसी को बयां करने के लिए। इस खिलखिलाहट ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। भोपाल गैंग रेप पीडिता लड़की के मामले पर, भोपाल जीआरपी एसपी अनिता मालवीय , ये हंसी देखकर, आपका भी खून खौल उठेगा। इंडिया फर्स्ट सवाल पूछता है, आख़िर इस संवेदनहीन अधिकारी पर , कब कार्रवाई करेगी सरकार ?एक बार फिर सुनिए…मैेडम का क्यों सिरदर्द करने लगा। किस मामले पर उन्हे हंसी आ रही है ?
वीओ- मैडम आप भी तो एक महिला है। एकअधिकारी ना सही ..लेकिन एक महिला होने के नाते तो आपसे …थोड़ी बहुत संवेदनशीलता की उम्मीद की जा सकती है। किसी की ज़िदंगी बर्बाद हो गई…और आप बेशर्मो की तरह…मुस्कुराते और ठहाके लगाते ..मामले पर,….सवालो के जवाब दे रही है।  ज़रुरत है, हमारे सिस्टम से ..ऐसे संवेदनहीन और बेपरवाह अधिकारियो को हटाने की…जिन्हे…किसी  के साथ गैंग रेप होने की घटना पर…हंसी आती है। इंडिया फर्स्ट सरकार से ऐसे बेपरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की अपील करता है। सिस्टम के ऐसे बेशर्म चेहरो को बेनकाब करने की हमारी ये मुहिम जारी रहेगी।  ब्यूरो रिपोर्ट, इंडिया फर्स्ट न्यूज़।

Comments are closed.

Check Also

#ECO EID । ईको फ्रेंडली होली के जवाब में ईको फ्रेंडली ईद !!

     इंडिया फर्स्ट। भोपाल।  बकरीद का त्योहार पर बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की डिमांड …