शेयर बाजार पर ओमिक्रॉन इफेक्ट, खुलते ही 1000 अंक गिरा Sensex

इंडिया फ़र्स्ट ।

घरेलू बाजार पर ओमिक्रॉन और एफपीआई की निकासी का दबाव बना हुआ है. इसके चलते बाजार में पिछले सप्ताह की गिरावट सोमवार को भी जारी है. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब एक फीसदी टूट गए.

प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरकर 56,500 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स 675 अंक से अधिक (1.19 फीसदी) गिरकर 56,335 अंक के पास आ गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 218.10 अंक यानी 1.28 फीसदी गिरकर 16,765 अंक पर आ गया. कुछ ही मिनटों के कारोबार में यह गिरावट और बड़ी हो गई.

सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 1035.86 अंक यानी 1.82 फीसदी गिरकर 55,975.88 अंक पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 323 अंक यानी 1.90 फीसदी गिरकर 16,662.20 अंक पर कारोबार कर रहा था. दिन के कारोबार के दौरान बाजार पर प्रेशर बने रहने का अनुमान है.

बाजार में पिछले सप्ताह बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 1,774.93 अंक यानी 3 फीसदी गिरकर 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी50 में भी 526.1 अंक की गिरावट रही थी और यह 16,985.2 अंक पर बंद हुआ था. यह लगातार दो सप्ताह की तेजी के बाद आई गिरावट है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले, एफपीआई की लगातार बिकवाली, उच्च स्तर पर हो रही मुनाफावसूली जैसे फैक्टर बाजार को कमजोर बनाए हुए हैं.

इस महीने एफपीआई अब तक बिकवाल बने हुए हैं. एफपीआई ने 26,687.46 करोड़ रुपये की इक्विटी की बिक्री की है. एफपीआई ने सिर्फ बीते सप्ताह में ही 10,452.27 करोड़ रुपये की बिकवाली कर दी. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदार बने हुए हैं. डीआईआई ने पिछले सप्ताह 6,341.14 करोड़ रुपये और इस महीने अब तक 20,041.94 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

अब ICICI के क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकेंगे

इंडिया फर्स्ट | मुंबई | बैंक ने शुरू की सर्विस, जानें रुपे क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक…