सिद्धार्थ की याद में शेहनाज के भाई शेहबाज ने किया ये काम

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला  की हुई अचानक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सिद्धार्थ के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की हालत भी कुछ ठीक नहीं. यही नहीं, शहनाज  के भाई शहबाज  ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी तस्वीर हटाकर सिद्धार्थ की फोटो लगा ली है. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम किया है, सिद्धार्थ के फैंस की आंखों में आंसू ला देगा.

 

शहबाज ने बनवाया टैटू

शहनाज के भाई शहबाज  ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनके हाथ पर एक टैटू दिख रहा है और यह टैटू किसी और का नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला का है. शहबाज  ने इस टैटू के नीचे शहनाज लिखवाया है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘ये यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, तुम मेरे साथ मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे’. इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि शहबाज का लगाव सिद्धार्थ और शहनाज  के साथ काफी ज्यादा था और उन्हें सिद्धार्थ की मौत का गम अंदर ही अंदर खाए जा रहा है. तभी तो उन्होंने ट्रिब्यूट देने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया. 

‘बिग बॉस 13’ में आए करीब

आपको बता दें, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला एक-साथ ‘बिग बॉस 13’ में नजर आए थे. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती के सफर की शुरुआत हुई थी. दोनों की खट्टी-मीठी नोंकझोंक लोगों को खूब पसंद आई. यही नहीं, कई लोगों ने तो उन्हें ‘मेड फॉर ईच अदर’ (एक-दूसरे के लिए बने) तक कह दिया था. ये इन दोनों की नजदीकियां ही थीं कि इनकी जोड़ी को सिडनाज कहकर पुकारा जाने लगा. शहनाज गिल  के भाई शहबाज के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की अच्छी बॉन्डिंग रही है. जिसकी पहली झलक हमें बिग बॉस 13 के घर के अंदर भी दिखाई दी थी. शहबाज जब बिग बॉस के घर में शहनाज से मिलने पहुंचे थे उस वक्त उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बहुत ही अच्छा समय बिताया था.

दो सितंबर को हुई थी मौत

2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला  का निधन उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में खूब हलचल मच गई थी. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट किया था. कहा जा रहा था कि आने वाले महीनों में वो हमें कई बड़े सीरियल का हिस्सा बनते हुए भी नजर आने वाले थे, लेकिन उनका सफर 40 के उम्र में ही खत्म हो गया.

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…