शिल्पा शेट्टी ने अंग्रेजी सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, रितेश देशमुख ने यूं की तारीफ…देखें Video

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर अपने काम पर वापसी करली है. शिल्पा ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में भी बतौर जज वापस लौट आई हैं. इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर भी धमाकेदार इंट्री ली है. पति के जेल जाने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया और टीवी से दूरी बना ली थी लेकिन उन्होंने हालातों का सामना करके जीने का फैसला किया है. फैन्स भी उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी को फराह खान के और अपने बाकी साथी जजेज के साथ डांस करते देखा जा सकता है.
शिल्पा शेट्टी का ये डांस वीडियो फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में फराह और शिल्पा के साथ गीता कपूर और रित्विक धन्जनी भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी वीडियो में ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग ‘Touch It’ पर जोरदार डांस भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट कर सबकी तारीफ कर रहे हैं. जिसमें रितेश देशमुख ने कमेंट में लिखा है ‘Hahahahah fabulous’. वहीं उनके एक फैन ने लिखा है ‘All together look so beautiful… Love you too’. 
बता दें, कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म रैकेट केस में गिरफ्तार किया गया है. राज को पिछले महीने पोर्नोग्राफी कंटेंट में इनवॉल्वमेंट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं, और जमकर हंगामा मचाए हुए हैं

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…