UP: हमलावर ओवैसी को मारना नहीं चाहते थे, क्रॉनोलॉजी समझिए: संजय राउत |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला मामले में कहा है कि क्रोनोलॉजी समझ लेनी चाहिए. हमलावर ओवैसी को मारना या उनका खून नहीं निकालना चाहते थे. वे एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे संजय राउत ने इसके अलावा अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, मायावती और भाजपा को लेकर भी अपनी राय रखी। शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले उन्हें न तो मारना चाहते थे और न ही उनका खून निकालना चाहते थे. हमलावर किसी एक समुदाय को संदेश देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि यूपी में मुस्लिम वोटर ओवैसी के साथ नहीं हैं जिससे बीजेपी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि ओवैसी पर हमले के आरोपी कौन हैं, यह देखना चाहिए.

राउत ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर मेरे मन में इज्जत है लेकिन बीजेपी को लेकर असंतोष है. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार यूपी से जा रही है.अगर किसी तरह की कोई बेईमानी नहीं हुई तो ही योगी सरकार जाएगी. न्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बेईमानी कर आखिरी समय में गोलमाल हुआ था. indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…