उज्जैन में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

इंडिया फर्स्ट। उज्जैन (मप्र)

महाकाल की नगरी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में आज कई महत्वपुर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. एजेंडा में शामिल विषयों के अलावा पीएम मोदी की यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा होगी। महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. इसके लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन आने वाले हैं। आज उज्जैन में शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। आज कैबिनेट मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, खरगोन की महेश्वर जल विद्युत परियोजना, सीएम ऑफिस में विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के पद का प्रस्ताव, कुटुंब न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर मुहर लगेगी. साथ ही न्यायिक सेवाएं, वेतन, पेंशन समेत रिटायरमेंट के बाद के लाभ बढ़ाने के संशोधन प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. बैंक से लोन दिला कर पीडीएस सप्लाई में युवाओं को रोजगार दिलाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…