पुलिस है या नरपिशाच…..
दिव्यांग माता पिता के बेटे को पीट पीटकर मार डाला….. यह कैसी पुलिस है… यह पुलिस नहीं नरपिशाच हैं… एक मां बाप की दुनिया उजड़ गयी है…. सिर्फ सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, लीपापोती मत कीजिए कमलनाथ जी…सीबीआई जांच कराईए और मृतक की बहन सृष्टि को नौकरी दीजिए नहीं तो यह लड़ाई बहुत दूर तक जाने वाली है…. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को मीडिया से यह बात कही।
मंगलवार को पुलिस की पिटाई से शिवम की मौत के बाद शिवराज सिंह आज पीड़ित परिवार से मिलने गए थे….. शिवम के पिता को पैरालिसिस अटैक आया है और मां दिव्यांग है न सुन सकती है न बोल सकती है…..रोते बिलखते पीड़ित के परिजनों ने सवाल उठाया… अटैक नहीं… पुलिस ने मार दिया है… क्या अब पुलिस वाले क्राईम करेंगे।
शिवम की हत्या के बाद सवाल उठ रहे हैं… अपराधियों को पकड़ने में नाकाम पुलिस अब निर्दोषों का कत्ल करने पर उतारू हो गयी है… शासन प्रशासन की नाक के नीचे होने वाली इस घटना ने पुलिस की अमानवीयता को उजागर कर दिया है….
मृतक शिवम के घर शिवराज
रोते बिलखते पीड़ितों ने दर्द सुनाया
शिवराज बोले.. नरपिशाच हो गयी पुलिस
सीबीआई जांच की मांग
Comments are closed.
Check Also
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे
आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…