भोपाल: जनता को फील गुड कराने सीएम शिवराज सिंह के उपचुनाव वाली सीटों पर दौरे आज से

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज से दौरे पर हैं. वे उप-चुनाव वाली सीटों पर जनता से सीधा संवाद करेंगे. 4 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन बीजेपी ने जनता को फील गुड कराने का काम शुरू कर दिया है.

 

मध्य प्रदेश  में 4 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन बीजेपी  ने इन चुनावों वाली सीटों पर जनता को फील गुड कराने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  12-13-15 सितंबर को उप-चुनाव वाली सीटों पर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सतना की विधानसभा सीट पर लगातार 5 घंटे तक जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे. चौहान रैगांव के शिवराजपुर, द्वारी, बिलोन्ध, देवरी,नो नगरा, नारायणपुर का दौरा कर जनता से सीधे संवाद करेंगे. वे यहां सौगातों का ऐलान करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराजपुर में सनराइज स्कूल खोले जाने, कॉलेज खोलने समेत कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. वे 13 सितंबर को ओरछा में रामराजा के दर्शन के बाद निवाड़ी की पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15 सितंबर को अलीराजपुर के जोबट में जनदर्शन कार्यक्रम करेंगे.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…