बिहार में विपक्ष के जुटने पर शिवराज का तंज

इंडिया फर्स्ट। बिहार।

बिहार में गैर भाजपा दलों के जुटने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘जब बाढ़ आती है, तो एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं। बाकी जीव भी जिंदगी बचाने बैठ जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि बाढ़ में बाकी लोग पेड़ पर शांत बैठकर पानी उतरने का इंतजार करते हैं। यहां तो ये लोग बाढ़ के समय भी लड़ रहे हैं।’

 

भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद CM ने गैर भाजपा दलों के लीडर्स के लिए कहा, ‘किसी के PM के पोस्टर लग रहे हैं, कोई किसी को कह रहा है कि कांग्रेस में नहीं घुसने देंगे। बंगाल और UP से भी ऐसी ही आवाज आ रही है कि इनको नहीं घुसने देंगे। सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लठ्ठा।’

 

 

भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता की बैठक शुक्रवार 23 जून को पटना में मुख्यमंत्री आवास में होगी। इसमें शामिल होने के लिए गैर भाजपा दलों के नेता आज पटना पहुंचना शुरू हो गए। इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री और कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे। PDP नेता महबूबा मुफ्ती सुबह करीब 10.20 पर फ्लाइट से पटना पहुंच गई हैं। दिल्ली के CM केजरीवाल, ममता बनर्जी, भगवंत मान समेत कई नेता आज आएंगे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार समेत कुछ नेता कल आएंगे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…