जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा में हुआ एनकाउंटर

एनकाउंटर में एक आतंकवादी ढेर किया गया

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के कुशवा आज सुबह एनकाउंटर हुआ, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया गया है. आतंकी को सुरक्षबलों ने सरेंडर करने का भी मौका दिया था, लेकिन वह राजी नहीं था. आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस को पिस्टल और गोलियां मिली हैं.

जानकारी के मुताबिक, अनायत अशरफ डार हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. फिलहाल वह ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था. इनका काम आतंकियों के लिए रसद सहायता, नकद, आश्रय आदि का इंतजाम करना होता है. डार ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल बताया गया है.

सरेंडर करने का दिया था मौका 

बताया गया है कि डार ने एक आम नागरिक पर गोली चलाकर उसे जख्मी कर दिया था. बाद में सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर उसे ढेर किया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी को सरेंडर करने को कहा गया था. लेकिन वह राजी नहीं हुआ, जिसके बाद उसे मार गिराया गया. उसके पास से पिस्टल और गोलियां मिली हैं. जख्मी आम नगरिक फिलहाल हॉस्पिटल में है.

 

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…