सिद्धु के इस्तीफ़े के बाद क्यों आ गई अर्चना पूरण सिंह के मीम्स की बाढ़ ?? सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो फ़ेम अर्चना के छा गये मीम्स

इंडिया फ़र्स्‍ट ब्‍यूरो। नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देना था. इसके बाद से सिद्धू पंजाब पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव हैं. हालांकि मंगलवार को सिद्धू ने पंजाब क्रांगेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इस बात को आधार बनाकर और अर्चना पूरन सिंह के लिए इसे एक मौके की तरह प्रेजेंट करते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बनाए हैं.

Read More : क्या सिद्धु का इस्तीफ़ा, कैप्टन अमरिंदर को रोकने की क़वायद है ??

सिद्धू ने इस्तीफा देते हुए साफ किया कि पद पर नहीं रहेंगे लेकिन पार्टी से जुड़े रहेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की. उनकी इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही अर्चना पूरन सिंह ट्विटर पर छा गई. हर जगह उनका ही नाम और उनके ही मीम्स दिखने लगे.

किसी ने कहा कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद सबसे ज्यादा अपसेट अर्चना हैं तो किसी ने कहा अब उनका कैरियर संकट में है. इस तरह के और भी बहुत से मजेदार मीम्स अर्चना के ऊपर बने जो बता रहे थे कि अब अर्चना को ‘ द कपिल शर्मा शो’ से जाना न पड़ जाए.

पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया

इस शो का जज कौन बनेगा इस बात को लेकर ऐसे किस्से पहले भी चुके हैं. अर्चना ने एक बार बताया था कि कैसे सिद्धू के पंजाब क्रांगेस का अध्यक्ष बनने के बाद उनके घर पर फूल और गुलदस्ते आते थे इस बात की मुबारकबाद के साथ कि अब वे आराम से जज बनी रहें, सिद्धू गए.

इसी तरह सिद्धू के इस्तीफे से लोग मजाक के मूड में अर्चना को कह रहे हैं कि अब उनकी जज की कुर्सी खतरे में है क्योंकि सिद्धू वहां से इस्तीफा देकर यहां न आ जाएं.

 

Comments are closed.

Check Also

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

इंडिया फर्स्ट | नई दिल्ली | विपक्षी नेता ने भारत से विवाद पर कहा- देश को पड़ोसियों से अलग-…